डीडीसी की अध्यक्षता में CBRN Emergency से संबंधित मॉक ड्रील अभ्यास को लेकर बैठक
Last Updated on January 3, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उप विकास आयुक्त दीपक कुमार दूबे की अध्यक्षता में गिरिडीह जिला अंतर्गत CBRN Emergency से संबंधित मॉक ड्रील अभ्यास को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने बताया कि दिनांक 04.01.24 को दोपहर 12:30 बजे गिरिडीह मैदान में एनडीआरएफ टीम पटना के द्वारा केमिकल, बायोलाजिकल, रेडियोलाजिकल और न्यूक्लियर) इमरजेंसी से संबंधित मॉक ड्रील का अभ्यास किया जायेगा। जिसका उद्देश्य किसी भी रासायनिक केमिकल एवं बायोलोजिकल आपदा के दौरान घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रिस्पांस एजेंसियों का रिस्पांस चेक करना व सभी स्टेक होल्डर्स के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है।
मॉक अभ्यास का उद्देश्य संस्थानों की आन्तरिक तथा जिला स्तर पर Emergency Support Functionaries (ESF’s) के Standard operating procedures (SOPs) के साथ संसाधनों की उपलब्धता आपदा प्रबंधन के मद्देनजर देखी जाती है। इसके अलावा बैठक एनडीआरएफ टीम पटना के इंस्पेक्टर, राम कुमार सिंह ने बताया कि रासायनिक, जैविक व रेडियोधर्मी आपदा होते हैं। जिसके विषय में जानकारी ही बचाव का मूल मंत्र है।
मॉक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है और समय-समय पर इस तरह के मेगा मॉक अभ्यास द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी।
बैठक में उपरोक्त के आलावा सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सहायक श्रमायुक्त, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, जिला अग्निशमन पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।