बस के चपेट में आने से बिरनी के 24 वर्षीय घायल युवक की मौत
Last Updated on January 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
एलआईसी एजेंट था मृतक अजय वर्मा
बिरनी। थाना क्षेत्र के धर्मपुर का रहने वाले अजय कुमार वर्मा का एक्सीडेंट में मौत हो गई।
घटना बुधवार देर शाम की है। वह बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच पर सिहोडीह आमबगान के पास दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सदर अस्पताल में इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया था। धनबाद जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।
बताते चलें कि चौबीस वर्षीय अजय कुमार वर्मा, पिता कैलाश वर्मा धर्मपुर थाना बिरनी के रहने वाले थे। वह एलआईसी का एजेंट का काम करते थे और सिहोडीह में किराए के मकान में रहते थे। वह काम करके और सिहोडीह घर जा रहा था। इसी दौरान वह वैष्णो देवी बस दुमका से गिरिडीह आने के दौरान उसके चपेट में आ गए।
चालक व वैष्णो देवी गाड़ी को प्रशासन ने अपने अंदर में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।