पिंडाटांड़ पंचायत के सभी गांवों में वितरण होगा अयोध्या से आए पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र
Last Updated on January 5, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। सदर प्रखंड अंतर्गत पंचायत पिंडाटांड में आरएसएस संगठन की एक बैठक की गई। जिसमें अयोध्या से आए पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र को पंचायत के सभी गांवों एवं घरों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में पंचायत के सभी गांव से लोग पहुंचे और श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र को अपने गांव के सभी घरों में पहुंचाने का निर्णय लिया। 15 जनवरी से पहले पंचायत के सभी घरों में निमंत्रण पहुंचाने का निर्णय उपस्थित ग्रामीणों ने लिया।तथा पंचायत के सभी ग्रामवासियों से 22 जनवरी 2024 को अपने-अपने गांव के मंदिरों को साफ सफाई, भाव कार्यक्रम एवं प्रत्येक घरों में कम-से-कम पांच दिए जलाने की विनती की।
मौके पर आरएसएस के सिकदारडीह मंडल सहयोगी मनीष कुमार वर्मा, आरएसएस के बाल कार्य प्रमुख कृष्णा वर्मा, प्रखंड मंत्री बजरंगदल उपेंद्र वर्मा, बकोइया से बलदेव प्रसाद वर्मा, उमेश वर्मा, गोविंद किशोर वर्मा
हरिहरपुर, डमरगुरहा से सुनील कुमार राणा, सुग्गासार से बीरेंद्र कुमार राणा, परमेश्वर पंडित, लखन तुरी, कजरी से रणधीर कुमार यदुवंशी, प्रतापपुर से महावीर साव,
परियाना से छोटू मंडल, पिंडाटांड से आशीष, त्रिभुवन, नितेश, कृष्णा वर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे।