डीसी ने युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की कि अपील
Last Updated on January 5, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गिरिडीह के द्वारा मास्टर सोबरन मांझी जिला पुस्तकालय गिरिडीह में उपस्थित होकर युवाओं को फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की जानकारी दी गई। पुस्तकालय में उपस्थित सभी छात्रों से उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है अथवा नहीं की जानकारी ली गई।
सभी उपस्थित छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी गई एवं उनसे अनुरोध किया गया कि वे सब अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करें अथवा ऑफलाइन प्रपत्र 6 में आवेदन करें। साथ ही विद्यार्थियों से अनुरोध किया गया कि वे अन्य युवाओं को भी वोटर हेल्पलाइन एप एवं मतदाता सूची के संबंध में जानकारी अपने स्तर से भी उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।