एनवाईके के जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में सदर की श्वेता प्रथम, राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लेंगी भाग
Last Updated on January 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। सोमवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत सचालित नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह के ज़िला कार्यालय में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भाषण प्रतियोगिता का विषय “मेरा भारत-विकसित भारत @2047” था। जिसमें ज़िले के विभिन्न प्रखण्डों से युवाओं ने भाग लिया। इधर नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल नैयर परवेज ने बताया कि जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्वेता कुमारी, द्वितीय स्वेता कुमारी, तृतीय राजेश टुडू ने प्राप्त किया।
सभी विजई प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर भाग लेंगे। वहीं राज्य स्तर में प्रथम प्राप्त करने पर एक लाख पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
मौके पर निर्णायक महेश अमन, राजेश कुमार, जयशंकर अग्रवाल, एमटीएस चंचल कौशिक उपस्थित थे।