हाई कोर्ट के निर्देशानुसार झारखंड़ सरकार ट्रिपल टेस्ट करवाकर करे निकाय चुनाव: लोजपा
Last Updated on January 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष राजकुमार राज ने प्रेसविज्ञाति जारी कर कहा कर निकाय चुनाव पर अपने विचार रखते हुए कहा है कि झारखंड सरकार को चाहिए कि वह कोर्ट के आदेश का अनुपालन के साथ-साथ निकाय चुनाव में ट्रिपल टेस्ट कराकर ओबीसी का आरक्षण सुनिश्चित करके ही चुनाव कराए।
श्री राज ने कहा की पूर्व से यह मांग आती रही है; इसलिए सरकार को एक तरफ जहां कोर्ट के आदेश का अनुपालन करना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ पिछड़े वर्ग केट हितों की रक्षा के लिए ट्रिपल टेस्ट कराकर ओबीसी के आरक्षण तय करके ही चुनाव करना चाहिए।
श्री राज ने कहा कि इस संदर्भ में शीघ्र ही उनकी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री झारखंड एवं मुख्य सचिव झारखंड से मिलेगा तथा इस संदर्भ में ज्ञापन देगा।