भारत सरकार के शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्रालय की टीम पहुंची गिरिडीह
Last Updated on January 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
निदेशक, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, जयप्रकाश पांडेय की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक संपन्न, दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश
गिरिडीह। सोमवार को शिक्षा मंत्रालय एवं कौशल विकास मंत्रालय की टीम गिरिडीह पहुंची। जिले के नगर भवन में निदेशक, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, श्री जयप्रकाश पांडेय की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत अबतक किए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई तथा वंचित लाभुकों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान निदेशक, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आमजनों के लिए काफी लाभकारी है। लोगों को इससे जोड़ने के उचित प्रयास किए जाने चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों इस कार्यक्रम के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया जा सकें।
इस दौरान उन्होंने विशेष तौर पर आयुष्मान कार्ड योजना, उज्ज्वला योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम पोषण अभियान, पीएम जन धन योजना आदि योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को इन सभी योजनाओं के तहत अधिकाधिक संख्या में लाभुकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को चिह्नित करें और मौके पर ही पंजीकरण के साथ उनको लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक जन भागीदारी के माध्यम से ही इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं को क्रियान्वित किया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं के पात्र लोगों का पंजीकरण करके उन्हें तुरंत लाभ पहुंचाया जाए।
बैठक में उपरोक्त के आलावा उप विकास आयुक्त, आईएएस प्रशिक्षु सह सहायक समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, उप नगर आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला कौशल विकास पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक समेत कई अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।