दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अनु वर्मा ने रक्तदान कर निभाई मानवता
Last Updated on January 9, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। सोमवार को कुशवाहा समाज में एक निर्बल व्यक्ति को रक्त की जरूरत पड़ी। उस गरीब व्यक्ति ने अपनी पूरी कोशिश किया; परंतु उसे असफलता ही हाथ लगी। आखिर एक गरीब व्यक्ति की पहुंच ही कितनी दूर होती है, जिसके कारण उसे समय पर रक्त नहीं मिल पा रहा था।
ऐसी स्थिति में हमारे कुशवाहा समाज के एक समाजसेवी ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए कुशवाहा समाज के ग्रुप में शेयर किया तो हमारे ग्रुप में जुड़े सभी सदस्यों में से एक ने निःसंकोच होकर रक्तदान करने के लिए आगे आई, जिसका नाम डॉक्टर अनु वर्मा डेंटल चिकित्सक पाचंबा, गिरिडीह की है। डॉ अनु वर्मा का डेंटल क्लिनिक मेन रोड पाचंबा में स्थित है। डॉ अनु वर्मा को सच्ची भावना के साथ धन्यवाद और साथ-ही-साथ उस कुशवाहा व्हाट्सएप ग्रुप को भी धन्यवाद जिससे किसी गरीब व्यक्ति की जान बची।