कुहरे का कहर: सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल वैन व टेम्पो में जबरदस्त टक्कर, कोई हताहत नहीं
Last Updated on January 9, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। मंगलवार अहले सुबह बेंगाबाद-गिरिडीह NH114A पर डोमापहाड़ी के पास सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल वैन व टेम्पो में जबरदस्त टक्कर हो गई। घटना कोहरे के कारण घटी।
इस टक्कर में वैन के अगले हिस्से को काफी नुकसान हुआ है। शुक्र रहा कि बच्चों को कोई बड़ी चोटें नहीं आई है। टेम्पो बनहती का है जबकि उसका चालक मनोज रजक डोमापहाड़ी का है। टेम्पो चालक को अधिक चोटें आई है। सूत्रों के अनुसार स्कूल वैन ड्राइवर का ही लापरवाही बताया जा रहा है। घटना के बाद वैन ड्राइवर भागने में सफल रहा। वहीं टेम्पो चालक व उसपर सवार व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।