शौच गए व्यक्ति पर लोमड़ी ने किया हमला, घायल
Last Updated on January 9, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड़ के मंझिलाडीह पंचायत अंतर्गत घोरमोरा निवासी 55 वर्षीय सरयू साव को सोमवार अहले सुबह लोमड़ी ने काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जानकारी देते हुए सरयू साव ने बताया कि वह सुबह खेतों के तरफ शौच के लिए गए थे। शौच के दौरान आसपास लोमड़ी मंडराने लगा। काफी पत्थर फेंकने के बाद भी लोमड़ी वहां से नहीं भाग रहा था। तभी एक लोमड़ी झपटते हुए उनपर हमला कर दिया। काफी मशक्कत के बाद उसने लोमड़ी को दबोचकर हो हल्ला करने लगा। आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे एवं लोमड़ी को मौके पर ही जान से मार दिया एवं घायल सरयू को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी पहुंचाया। जिसका प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद ले गए।