डुमरी प्रखंड़ युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
Last Updated on January 10, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले के डुमरी प्रखंड़ युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक प्रखंड अध्यक्ष कपिल ठाकुर के नेतृत्व में ईशरी बस स्टैंड स्थित युवा कांग्रेस के कार्यालय में संपन्न किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो. हसनैन अली उपस्थित हुए और प्रखंड में संगठन की समीक्षा करते हुए सभी पदाधिकारिओं के साथ वार्ता कर संगठन को सशक्त और मजबूत करने की दिशा में निर्देशित किया गया और आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव लेकर संगठन सशक्तिकरण और शीघ्र ही बूथ कमेटी पूर्ण रूप से गठित करने पर चर्चा की गई।
जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि आज डुमरी प्रखंड युवा कांग्रेस के द्वारा कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पदाधिकारी के साथ बैठक कर संगठनात्मक समीक्षा करते हुए संगठन का जायजा लिया और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए पदाधिकारिओं को निर्देशित किया गया।
मौके पर उपस्थित गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला महासचिव बंटी अली,जिला सचिव सबीना खातून, सरफराज अंसारी (गुड्डू), विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो, विधानसभा महासचिव सदीक अली, विधानसभा सचिव रोहित कुमार, विधानसभा महासचिव मुमताज आलम, प्रखंड सचिव शमीम अहमद, प्रखंड सचिव विजय मुर्मू , प्रखंड प्रवक्ता सनाउल्लाह अंसारी समेत कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।