डीसी ने किया देवरी प्रखंड़ के विभिन्न पंचायतों में संचालित योजनाओं का निरीक्षण
Last Updated on January 10, 2024 by Gopi Krishna Verma
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने लाभुकों से मुलाकात कर आम बागवानी व बिरसा सिंचाई कूप निर्माण योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा जरूरी दिशा-निर्देश दिए..
गिरिडीह। बुधवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा देवरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण कर विकास योजनाओं का जायजा लिया गया।
इस दौरान उन्होंने आम बागवानी योजना, बिरसा सिंचाई कूप निर्माण योजना, होलिक्रॉस हॉस्पिटल, संत टेरेसा मध्य विद्यालय, स्नोत क्रूस बालिका मध्य विद्यालय समेत अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने तिलकाडीह पंचायत अंतर्गत लाभुक सुधीर मरांडी, सीतामुनी सोरेन, सोनाली टुड्डू के आम बागवानी योजना का निरीक्षण किए। उन्होंने लाभुकों से बात कर आम बागवानी योजना से होने वाले लाभ व अन्य जानकारियां प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने लाभुकों को अधिक से अधिक लोगों को इस योजनाओं से जोड़ने हेतु प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात उपायुक्त ने लाभुक अनिल हंसदा, मोरिस हांसदा के बिरसा सिंचाई कूप निर्माण योजना का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने लाभुकों से मुलाकात कर आम बागवानी व बिरसा सिंचाई कूप निर्माण योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात उपायुक्त ने संत टेरेसा मध्य विद्यालय, गरही का निरीक्षण किया। वहां उपायुक्त ने बच्चों से मुलाकात कर उनके बीच एलसीडी टीवी, कंबल, स्वेटर, जूता, मोजा आदि का वितरण किया। इसके अलावा उन्होंने बच्चों से संवाद किया और उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही उन्होंने होली क्रॉस हॉस्पिटल तथा स्नोत क्रूस बालिका मध्य विद्यालय, बेलाटाड़ का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, देवरी, बीपीओ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।