नवडीहा: पत्थर लदा हाईवा पलटा, कोई हताहत नहीं
Last Updated on March 27, 2023 by wpadmin
नवडीह। नवडीहा ओपी क्षेत्र के सियाटांड़-नवडीहा मुख्य मार्ग पर एक बोल्डर लदा हाईवा पलट गया। घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। सुरजूगादी के पास घटी घटना सुबह के चार बजे की बताई जा रही है। मोड़ में ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और हादसा घट गई।