ईवीएम से कोई चुनाव फर्जीवाड़ा नहीं, लोगों को किया ईवीएम के प्रति जागरूक
Last Updated on January 13, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड़ अंतर्गत प्लस टू हाई स्कूल गावां में आगामी लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए विद्यालय में ईवीएम मशीन से वोटिंग करने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को जागरूक किया गया।
ट्रेनर ने बताया कि ईवीएम मशीन से आप अपने मत का प्रयोग करेंगे जो की बिल्कुल सही तरीके से होगा, निष्पक्ष चुनाव होगा, ईवीएम मशीन से चुनाव करने के बाद फर्जीवाड़ा नहीं होगा। जिस उम्मीदवार का आप चयन करेंगे ईवीएम मशीन का बटन दबाएंगे उसी उम्मीदवार को वोट जाएगा। बटन दबाते ही उस उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह में लाइट जल जाएगा और इस प्रकार से आपका चुनाव बिल्कुल निष्पक्ष तरीके से संपन्न होगा।
मौके पर प्रशिक्षण ट्रेनर कृष्णा कुमार पंडित, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार राय, संतोष कुमार पांडे, जय जगन्नाथ कुमार, बलदेव सोरेन, आकृति कुमारी, बृजेश कुमार पांडे, महादेव महतो सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।