शिक्षा एवं स्वास्थ्य जीवन का अभिन्न अंग: संजू

0

Last Updated on January 15, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। प्रखंड के धुरगड़गी पंचायत में गांधी फेलो पिरामल फाउंडेशन एवं कामयुनी टी इमर सेन प्रोसेस के द्वारा धुरगड़गी पंचायत के सभी गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सजावट एवं आत्मनिर्भरता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गांधी फेलो के संयुक्ता पात्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न तरह की समस्याएं हैं। इस निमित्त लोगों को जागरूक कर आत्मनिर्भर बनाना पिरामल फाउंडेशन का लक्ष्य है।

कार्यक्रम के दौरान पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी तथा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया तथा बच्चों के बीच आवश्यक जरूरी जानकारी दी गई। एक माह के इस कार्यक्रम में बच्चों को हस्तकला एवं अल्पना गुलदस्ता आदि बनाने की जानकारी दी गई।

वहीं पर कपड़े, कागज घर के दरवाजे तथा मेहमानों के लुभावन के लिए विभिन्न प्रकार के आकृतियों को उकेरा गया।

कार्यक्रम में शामिल मुखिया झरी महतो विधायक, प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो, जिला परिषद कुमारी प्रभा वर्मा, किशोरी शर्मा, सांसद प्रतिनिधि गंगाधर वर्मा, विवेक राज, जेएसएलपीएस के गुड़िया देवी, श्याम देव शर्मा, दिलीप शर्मा आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *