बगोदर: सड़क दुघर्टना में ऑन स्पॉट दो युवकों की मौत
Last Updated on January 16, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत हो गई। बताते चलें कि बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित संतरुप्पी मोड़ के पास एक गैस टैंकलोरी ने बाइक सवार दो युवक को टक्कर मार दी। इससे घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई।
कैसे हुई घटना: बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो गांव निवासी 20 वर्षीय अजय कुमार और 19 वर्षी सन्नी कुमार घर से एक बाइक पर सवार होकर बरकट्ठा के सूर्यकुण्ड मेला देखने जा रहे थे। इसी दौरान बगोदर जीटी रोड स्थित संतरुप्पी मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही गैस टैंकर वाहन ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। जिससे दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कुछ समय के लिए आवाजाही बाधित हो गया।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन किया जब्त । इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना ले आई।