गिरिडीह: रामनवमी पर 30 मार्च को बंद रहेगी शराब दुकानें
Last Updated on March 29, 2023 by wpadmin
गिरिडीह। हिंदूओं के त्योहार रामनवमी को लेकर आगामी शुक्रवार 30 मार्च, 2023 को सरकारी शराब दुकानें बंद रहेगी। गिरिडीह उपायुक्त नमन् प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक ने इस आशय का आदेश पत्र जारी कर दिया है।
एक दिन की बंदी की सूचना पर अवैध शराब कारोबारियों द्वारा शराब को दुकान से खरीद कर बाहर स्टॉक किया जा रहा है। बताते चलें कि चैत्र नवरात्र पर नवमी के लिए मां शक्ति की आराधना बकरे की बलि देकर की जाती है। उस दिन अतिथियों का तांता लगा रहता है। इसके लिए अवैध शराब कारोबारियों सक्रिय हैं।