विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Last Updated on January 17, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सांख और पटना पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, कृषि पदाधिकारी प्रदीप राम, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह व दोनों पंचायत के मुखिया किरण देवी और प्रियंका देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में जेएसएलपीएस की महिलाओं ने पुष्प अर्पित व प्राकृतिक टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस क्रम में विभिन्न लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, केसीसी ऋण, जॉब कार्ड समेत कई परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया।
इस दौरान बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। प्रधामनंत्री का आज संकल्प सभी के प्रयास जनभागीदारी, समर्पण, निष्ठा, कर्तव्य निर्वहन से पुरा होगा। कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोग कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने का एक सुनहरा अवसर देशवासियों को मिल रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य प्रमुख योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों तक समयबद्ध तरीके से उन तक योजनाओं का लाभ पहुचाना है। कार्यक्रम परिसर में पेयजल स्वच्छता, स्वास्थ्य जांच, कृषि, जेएसएलपीएस, कृषि ऋण, फसल बीमा योजना आदि के स्टॉल लगाए गए थे।
मौके पर बीपीओ भिखदेव पासवान, बीपीआरओ संजय कुमार, रविंद्र कुमार समेत कई उपस्थित थे।