वेव इंटरनेशनल स्कूल में अवार्ड सेरेमनी का आयोजन

0

Last Updated on April 1, 2023 by wpadmin

सियाटांड़। शनिवार को नए शैक्षणिक सत्र 2023 -2024 की शुरुआत से पहले सियाटांड़ के वेव इंटरनेशनल स्कूल में अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सुबह के दस बजे से आयोजित उक्त समारोह दो घंटे तक अनवरत जारी रहा। कार्यक्रम की शुरुआत महिला अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम में ऐसे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने वार्षिक परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीया स्थान प्राप्त किया है अथवा जिनका वर्ष भर में अटेंडेंस 90 % रहा है। उक्त स्थान प्राप्त बच्चों को विद्यालय डायरेक्टर कृष्णा सिंह, प्रधानाध्यापक सुरज कुमार लाला व संबंधित बच्चों के अभिभावकों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कक्षा फ्लावर, एंजेल -1, एंजेल -2 एवं कक्षा पांचवीं के बच्चों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का भी आयोजन किया गया।

डायरेक्टर कृष्णा सिंह ने कहा कि रिजल्ट प्रकाशन और बेहतर रिजल्ट पर सम्मानित होना बच्चों के लिए बहुत ही गौरव भरा यादगार व प्रेरणादायक पल होता है। बच्चों व अभिभावकों को वर्ष भर इस पल का बेसब्री से इंतजार रहता है। बोले आगमी पन्द्रह दिनों तक बच्चों के बेस को मजबूत करने के लिए ब्रिज कोर्स कराया जायेगा। जिससे कमजोर-से-कमजोर बच्चों का भी बेस मजबूत हो जाये और वे आत्मविश्वास के साथ आगे की पढ़ाई करते रहे।इस दौरान नितेश कुमार ,गौरव कुमार,शंकर कुमार,रवि कुमार, टिंकू प्रजापति, शालीनी सिन्हा, गायत्री सिंह, सहर्यार थीं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *