21 जनवरी को पचंबा में संगीत के सुरों से रामलला का स्वागत करेंगे कलाकार
Last Updated on January 19, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। 22 जनवरी अयोध्या धाम में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर पूरे गिरिडीह में भी उत्साह का माहौल है।
इसी क्रम में भाजपा नेत्री प्रोफेसर विनीता कुमारी के सौजन्य से 21 जनवरी को दिन 11बजे से सार्वजनिक दुर्गा स्थान पचंबा के रंगमंच पर भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। जिसकी तैयारी को लेकर कार्यकर्ता जूटे हुए हैं।
प्रो. विनीता ने बताया कि भक्ति संगीतमय कार्यक्रम में मशहूर गायिका राज लक्ष्मी और गायक पिंटू शर्मा का ग्रुप भजन की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में सभी रामभक्त सादर आमंत्रित हैं।