रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गावां में शांति समिति बैठक
Last Updated on January 20, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गावां थाना में शांति समिति की बैठक आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आहूत की गई। शनिवार को गावां थाना के प्रांगण में गावां सीओ अविनाश रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित दोनों संप्रदाय के लोग उपस्थित हुए।
सीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत मैसेज फैलाने वाले लोगों व एडमिन के ऊपर कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसे जेल भेजा जायेगा। आपसी सौहार्द के साथ मंदिर में पूजा-पाठ व शोभायात्रा निकालने की अपील लोगों से की गई।
इंस्पेक्टर बिरेंद्र टोप्पो ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी के भावनाओं का ठेस नहीं पहुंचाएंगे, साथ ही बड़ी जुलूस के साथ भड़काऊ नारे नहीं लगाएंगे।
थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने कहा कि डीजे साउंड पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पूजा-पाठ के दौरान उत्पाद फैलाने वाले एवं आसामाजिक तत्वों के ऊपर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों के ऊपर त्वरित कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ महेंद्र रविदास, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष कन्हाय राम, चंदन कुमार, अमित कुमार, अजय साव, गुरुसहाय रविदास, राजकुमार यादव, संतोष मरांडी, सुधीर सिंह, दिनेश पांडे, अशोक मिस्त्री, एएसआई एसके पाल समेत कई लोग उपस्थित थे।