श्री संकट मोचन हरिहरनाथ मंदिर हरिहरपुर में पूजन के साथ निकाली गई कलश यात्रा
Last Updated on January 21, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड अंतर्गत खरसान पंचायत स्थित हरिहरपुर गांव में संकट मोचन हरिहरनाथ मंदिर में तीन दिवसीय पूजन का आयोजन किया गया है। पूजा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाल कर पूरे क्षेत्र हरिहरपुर, डेवटन, महतपुर और कहुआई का भ्रमण करवाया गया।
मौके पर मुख्य पुजारी आनंद स्वर्णकार ने कहा कि 22 जनवरी रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर क्षेत्र के संकट मोचन मंदिर में तीन दिवसीय पूजन का आयोजन किया गया है एवं कलश यात्रा कर पूरे क्षेत्र का परिभ्रमण कराया गया।
क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि के लिए समस्त ग्राम वासियों ने प्रभु श्रीराम और बजरंगबली का पूजा अर्चना किया। मौके पर आनंद स्वर्णकार, संतोष स्वर्णकार ,श्रवण स्वर्णकार, सुबोध स्वर्णकार, बंटी स्वर्णकार, शंकर पंडित दीपक पंडित समेत कई श्रद्धालु शामिल हुए।