गावां: जंगल काटने का ग्रामीणों ने किया विरोध, एक को पकड़ विभाग को सौंपा
Last Updated on January 21, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। गावां वन परिक्षेत्र के ढिलूआ मौजा के जंगल में हरे-भरे पेड़-पौधा काट कर जंगल को उजाड़ा जा रहा है। पेड़ काटते हुए एक युवक को हरला के ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ कर वन विभाग के कर्मियों को सौंपा है।
ग्रामीणों ने बताया कि ढीलूआ जंगल में काफी मात्रा में पेड़ पौधों को काट कर कुछ लोग उजाड़ दिए हैं। जंगल में काफी मात्रा साफ पेड़-पौधों की कटाई की गई है। एक मोटा पेड़ को काटने के दौरान एक गाय का बछड़ा उसके चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग कि है। इधर वन विभाग के प्रभारी फॉरेस्टर पवन चौधरी ने कहा कि जांच कर दोषी व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।