गावां में व्यवसायी ने किया भंडारे का आयोजन, कई जगह मिठाई वितरण व झांकी का भी आयोजन
Last Updated on January 22, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड़ में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कई जगह लोगों ने विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा अपनी प्रसन्नता जाहिर किया।
गावां में शुभ लाभ इंटरप्राइजेज के संदीप वर्णवाल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग पहुंचे। इधर युवा सामाजिक कार्यकर्ता जीतू सिंह ने गावां बाजार में मिठाई का वितरण किया। इस अवसर पर गावां, बादीडीह, बिरने, सेरुआ, पटना, पिहरा सहित कई पंचायतों में भव्य झांकी निकाली गई। प्रखंड़ के सभी मंदिरों में श्रीराम स्तुति व मंगल पाठ किया गया।
गावां स्थित कालीमंडा में भव्य रंगोली बनाया गया के साथ ही भंडारा का भी आयोजन किया। इधर गावां हनुमान मंदिर भजन कीर्तन व पूजन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया।