युवती की हत्या कर शव को दफनाने में तीन आरोपी को भेजा जेल
Last Updated on January 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड़ के डबरसैनी-जोरासांख मुख्य मार्ग के चरगो जंगल में बने टीसीबी में अज्ञात युवती के शव के अवशेष मिलने के बाद को भरकट्टा ओपी प्रभारी सुमन्त प्रसाद ने मजिस्ट्रेट सीओ सारांश जैन की उपस्थिति में रविवार को शव के अवशेष को जप्त कर थाना लाया था। जांच पड़ताल के बाद रविवार को युवती के पिता दिलीप राय, चाचा सियाराम राय एवं दादा परमानन्द राय को पूछताछ के थाना लाया था।
पूछताछ में तीनों ने युवती की हत्या कर जंगल में बने टीसीबी में शव को गाड़ने की बात स्वीकार किया एवं घटना में प्रयोग बोलेरो वाहन एवं अन्य सदस्य सन्तोष शर्मा एवं वाहन मालिक सह चालक की भी संलिप्तता सामने आ रही है। फिलहाल सन्तोष शर्मा व बोलेरो चालक फरार है जिसे पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। युवती की हत्या कर शव को दफनाने में के आरोप में पुलिस ने सोमवार को युवती के पिता दिलीप राय,चाचा सियाराम राय एवं दादा परमानन्द राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ओपी प्रभारी सुमन्त प्रसाद ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है एवं मामले में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि बीते 28 दिसम्बर को युवती के परिवार वालों ने ही हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया था। हालांकि इसकी पुष्टि फिलहाल पुलिस नहीं कर रही है। घटना के बाद आस पास के लोगों को हत्या की असंका हुई थी; परन्तु परिवार के लोगों ने कहा था कि युवती रिश्तेदार के घर गई हुई है।
बीते शनिवार को गांव के लोग जानवर चराने गए थे तभी जंगल में बने टीसीबी के पास कुत्तों का झुंड लाश को नोच-नोच कर खा रहे थे। जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा मावन का अवशेष पड़ा हुआ था। साथ ही उस स्थान पर युवती के बाल एवं कपड़े पड़े हुए थे। घटना की सूचना पर भरकट्टा ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करने पर आरोपियों का पता चला जिसके बाद रविवार को परिवार के लोगों को पूछताछ के लिए लाया था।