भव्य भंडारे के साथ संपन्न हुई 9 दिवसीय श्रीराम कथा, श्रद्धालुओं की पहुंची भीड़
Last Updated on January 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड़ अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में 9 दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें आचार्य विजय कुमार पांडे के द्वारा एवं ग्रामीणों के सहयोग से भव्य संगीत में एवं श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। श्रीराम कथा में 9 दिन भव्य झांकी का एवं भजन कीर्तन व संगीत का भी आयोजन किया गया।
मंगलवार की सुबह हवन एवं भंडारे के साथ कुमारी कन्याओं को भोजन करवाया गया एवं समस्त क्षेत्र वासियों को भंडारा में भोजन करवाया गया। संध्या में महाआरती का भी आयोजन किया गया। यज्ञ से पूरा क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना रहा है। क्षेत्रवासी अपने-अपने घरों में दिया जलाए अपने-अपने घर को सजाया एवं प्रभु श्री राम का स्वागत किया पूरे क्षेत्र में कलश यात्रा एवं भव्य झांकी और जुलूस निकाला गया। युवाओं में एवं बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।
मौके पर आचार्य विजय कुमार पांडे, आनंदी यादव, सौदागर साव राजकुमार सिंह, संतोष कुमार, पप्पू यादव, योगेंद्र मंडल, सतीश यादव, नागेश्वर साव, राजेश गुप्ता ,राहुल गुप्ता पिंटू कुमार,अजय यादव सहित सैकड़ों राम भक्त उपस्थित थे।