गावां में भाकपा माले ने मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती, उनके बताए गए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
Last Updated on January 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड़ अंतर्गत बिरने पंचायत भवन सचिवालय के समक्ष मंगलवार को भाकपा माले ने सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती मनाई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव एवं संचालन बिरने मुखिया चंदन कुमार यादव ने किया। बैठक में लेवी, नवीकरण और सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे।
मौके पर जिप सदस्य पवन चौधरी, गावां मुखिया कन्हैय राम, बिरने मुखिया चंदन कुमार यादव, आरवाईए जिला सचिव अशोक मिस्त्री, गावां उपप्रमुख प्रतिनिधि गणेश यादव, अमित बरनवाल, नरेश राणा, रंजीत राम, बिरने उपमुखिया महाबीर रविदास, शमशाद आलम समेत कई उपस्थित थे।