कल धूमधाम से मनाया जाएगा कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती
Last Updated on January 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। जननायक कर्पूरी ठाकुर की शताब्दी जयंती समारोह बुधवार को गिरिडीह पपरवाटांड स्थित कर्पूरी ठाकुर चौक पर धूमधाम से मनाया जाएगा। उक्त जानकारी राष्ट्रीय नाई महासभा गिरिडीह के जिला अध्यक्ष नन्दलाल शर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि गरीबों के नेता कर्पूरी ठाकुर को देश भर के कई संगठनों के द्वारा भारत रत्न से सम्मानित करने की वर्षों से मांग की जा रही है लेकिन आज तक भारत सरकार द्वारा इसकी उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड में केश कला बोर्ड का गठन करने, अति पिछड़ी जातियों को आरक्षण देने, सीएनटी में शामिल जातियों के विकास के लिए अलग से योजना बनाने की मांग तेज की जाएगी।