सर जेसी बोस में मतदाता जागरुकता आयोजित
Last Updated on January 25, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गिरिडीह ज़िले के सर जेसी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा कुशवाहा ने किया। विद्यालय में मतदाता जागरूकता को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्राचार्य श्री कुशवाहा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की मतदाता किसी राष्ट्र के भाग्य विधाता होते हैं। मतदाता अपने विवेक के साथ बिना लालच के यदि जान प्रतिनिधियों को अपने मताधिकार के द्वारा चुनने लगे तो उसे विधायिका की एक सशक्त और ईमानदार टीम तैयार होगी। कहा कि विकास के काम इमानदारी पूर्वक धरातल पर नजर आएंगे।
बोले आज की मांग है की जो दे मुर्गा दारू नोट उसको नहीं देंगे वोट। कार्यक्रम में मतदाता शपथ का वाचन और शपथ विद्यालय के छात्राओं और विद्यालय परिवार को कराया।
इसके बाद विद्यालय की इंटर हाउस के छात्राओं के बीच इंटर हाउस राष्ट्रीय मतदाता को लेकर क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया। इसमें कंपटीशन में बतौर को-ऑर्डिनेटर राकेश कुमार सिंह और इंद्रदेव साव और बमशंकर मंडल थे।
वही इंटर हाउस क्विज कंपटीशन में भीकाजी कामा हाउस की श्रेया पांडे और प्रज्ञा कुमारी प्रथम स्थान पर मदर टेरेसा हाउस की किरण कुमारी और सीमा कुमारी द्वितीय स्थान पर और अनुष्का वर्मा और स्नेहा कुमारी रानी चेन्नम्मा हाउस की तीसरे स्थान पर रही।
मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और शिक्षक कर्मचारी उपस्थित हुए।