गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांग शिविर का आयोजन
Last Updated on January 25, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डा. वीरेंद्र कुमार, प्रवीन कुमार, हिमांशु कुमार, राहुल कुमार, शारदा कुमारी के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए हुए दिव्यांग जनों की जांच की गई।
जांच के बाद सभी दिव्यांगों को सर्टिफिकेट देने की बात कही गई। वहीं बीडीओ महेंद्र रविदास ने गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर दिव्यांगता जांच शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों को कतारबद्ध एवं शांतिपूर्ण ढंग से दिव्यांगता जांच कराने की बात कही।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रमोहन कुमार, डॉ. काजिम ख़ान, बीपीएम प्रमोद बरनवाल के अलावे स्वास्थ्य कर्मी एवं काफी संख्या में दिव्यांग जन उपस्थित थे।