गिरिडीह: आपूर्ति विभाग के 17 ऑपरेटरों का तबादला, जाने कौन है आपके प्रखंड़ के नए ऑपरेटर…
Last Updated on January 26, 2024 by Gopi Krishna Verma
लगातार आ रही शिकायतों के मद्देनजर किया गया तबादला
गिरिडीह। गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने आदेश जारी कर आपूर्ति विभाग के 17 कंप्यूटर ऑपरेटरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया है।
डीएसओ गुलाम समदानी ने कहा कि आपूर्ति विभाग के कार्यों को और बेहतर करने के लिए ऑपरेटरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई है। एक ही स्थान पर जमे रहने के कारण उनलोगों के खिलाफ पूर्व से शिकायतें आ रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए जेएसएफसी और एफसीआई के गोदाम में कार्यरत ऑपरेटरों को इधर-उधर किया गया है।
इसके पूर्व सभी एमओ के प्रभार को सम्बंधित प्रखंड़ के बीडीओ और सीओ को दिया गया है। इसी कड़ी में ऑपरेटरों को भी इधर-उधर किया गया है।
जाने कौन है आपके प्रखंड़ के नए ऑपरेटर:
ऑपरेटर सूर्या कुमार जयसवाल को एसडब्ल्यूसी गिरिडीह व डीएमएसएफसी गिरिडीह, आलोक कुमार वर्मा को पीइजी टू गोदाम सरिया, कुलदीव साव को यथावत, नरेश कुमार को पीइजी वन गोदाम सरिया, अजीतकांत वर्मा को जेएसएफसी गोदाम बगोदर, दीपक कुमार रजक को यथावत, प्रदीप कुमार वर्मा को जेएसएफसी गोदाम देवरी, बसंत कुमार को जेएसएफसी गोदाम गांडेय, संजीत कुमार को जेएसएफसी गोदाम गिरिडीह एवं डीएमएसएफसी गिरिडीह, गोपाल कुमार वर्मा को जेएसएफसी गोदाम तिसरी, विकास कुमार को जेएसएफसी गोदाम बेंगाबाद, श्रीधर वर्मा को जेएसएफसी गोदाम जमुआ, प्रमोद कुमार कुशवाहा को जेएसएफसी गोदाम धनवार, धर्मेन्द्र कुमार वर्मा को जेएसएफसी गोदाम बिरनी, सीताराम कुमार वर्मा को जेएसएफसी गोदाम सरिया, जितेन्द्र कुमार को जेएसएफसी गोदाम डुमरी और चंदन कुमार जयसवाल को जेएसएफसी गोदाम पीरटांड़ भेजा गया है।
देखें ऑपरेटर ट्रांसफार्मर की पूरी लिस्ट:
इन ऑपरेटरों को पांच दिनों के अंदर अपना योगदान स्थानांतरित प्रखंड़ व स्थान में करने का निर्देश दिया गया है।