उच्च विद्यालय परसबनी में डीएमडी अलगुंदिया ने देशभक्ति गीतों से बांधा शमां
Last Updated on January 26, 2024 by Gopi Krishna Verma
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे थे अलगुंदिया
बिरनी। 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर चोंगाखार पंचायत में स्थित प्रस्तावित आवासीय आदिवासी उच्च विद्यालय परसबनी में प्रसिद्ध खोरठा लोक गायक डीएमडी अलगुंदिया ने अपने सुरीले एवं मधुर आवाज में देश भक्ति गीतों के साथ-साथ झारखंड़ी स्मिता से जुड़े गीतों को गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
श्री अलगुंदिया के निर्देशन में छात्र सागर कुमार, मुकेश वर्मा, राजकुमार वर्मा, नितेश कुमार, अनिल रजक ने सामाजिक खोरठा नाटक कुकुर भुकुवा दामाद का मंचन किया। साथ हीं विद्यालय की छात्रा रेशमा खातून, रोशनी खातून, स्वीटी कुमारी राखी कुमारी ने गीत एवं नृत्य प्रोग्राम प्रस्तुत किया।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रीतलाल प्रसाद वर्मा, शिक्षक नोखलाल वर्मा, लंबोदर प्रसाद राय, मनोज हांसदा, भागदेव मिश्रा, हरिशंकर यादव, रामप्रवेश विश्वकर्मा, श्रीकांत शर्मा, सत्यप्रकाश वर्मा, दिगंबर प्रसाद वर्मा, दिनेश वर्मा, पंचायत समिति सदस्य भीखन राय, ग्रामीण सुभाष तुरी, संतोष वर्मा, सेवा दास समेत सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।