गिरिडीह: केंद्र ईडी के जरिए कर रहे आदिवासी मुख्यमंत्री को परेशान: जेएमएम

0

Last Updated on January 28, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। शनिवार को झामुमो गिरिडीह ज़िला की ओर से ईडी, सीबीआई के विरोध में मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। मशाल जुलूस गिरिडीह शहरी क्षेत्र के अंटा बांग्ला से निकलकर स्टेशन रोड होते हुए मौलाना आज़ाद चौक के बाद काली बाड़ी होते हुए टावर चौक तक कि गयी।

वही जुलूस की अध्यक्षता झामुमो ज़िलाध्यक्ष संजय सिंह एवं संचालन ज़िला सचिव महालाल सोरेन ने किया।बताया गया कि जुलूस का मुख्य उद्देश्य ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग कर जिस तरह से झारखंड़ सरकार को अपदस्थ करने का प्रयास केंद्र सरकार के इशारों पर किया जा रहा है उसी का पुरज़ोर विरोध किया गया। सभा को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि जितने भी ग़ैर भरपाई राज्य है। वहां के मुख्यमंत्रियों को बेवजह केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई लगा कर जानबूझकर अपदस्थ करने का प्रयास किया जा रहा है पिछले दिनों 7 घंटे की पूछताछ ईडी के द्वारा झारखंड के लोकप्रिय सरकार हेमंत सोरेन को परेशान किया गया। जब ईडी को कही कुछ नहीं मिला तो वो मुंह लटका कर चले गये फिर भी केंद्र के दबाव में ईडी सरकार को परेशान करने के लिए रोज़ नये हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि जिसका विरोध हर तरीक़े से करने के लिए झामुमो का हर कार्यकर्ता तैयार है।

मौके पर अजीत कुमार पप्पू, परमीला मेहरा, प्रधान मूर्मू, दिलीप रजक, कोलेश्वर सोरेन, नुनूलाल किसकु, चांदमल, दिलीप मंडल, अभय सिंह, रॉकी सिंह, मो. ज़ाकिर , अजय कांत झा, सुमित कुमार, सईद अख़्तर, सुमन सिन्हा, गौरव कुमार, शोभा यादव, मो असद्दुल्ला, मो० तूफ़ान, मो॰ तारीक़, मो॰ शेरू समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *