गरेबा जंगल से साल के लकड़ियों की बड़े पैमाने पर हो रही कटाई, वन विभाग मौन
Last Updated on January 28, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड़ के गरेबा जंगल से बड़े पैमाने पर दिन के उजाले में भी साल(सखुया) लकड़ियों की कटाई की जा रही है। रोजाना दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुष कच्चा सखुया की लकड़ी को काट कर जंगल को उजाड़ रहे हैं। मलहेत के आगे क्रेसर के पास के रास्ते से नदी के उस पार गांवों के महिला-पुरुष सुबह चार बजे से गरेबा जंगल से सखुया और अन्य लकड़ियों के कच्चा मोटा-मोटा रोला को काट कर महिलाओं के द्वारा माथा से और पुरुष के द्वारा गोहर से रोजाना काट कर ले जा रहे हैं। जिसके कारण पूरी तरह से जंगल उजड़ गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दो और तीन शिफ्ट कर रोजाना लकड़ियों की ढुलाई की जा रही है। वन विभाग के द्वारा कार्रवाई नहीं होने से इन लोगों का काफी मनोबल बढ़ गया है। वन विभाग यदि कार्रवाई करती तो जंगल उजड़ने से बच जाता।