लाभुकों ने डीलर पर अंगूठा लगा कर अनाज नहीं देने का लगाया आरोप, किया विरोध
Last Updated on January 29, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड़ स्थित आरागारों में जनवितरण प्रणाली के दुकान में दर्जनों लाभुकों ने संचालक पर अंगूठा लगा कर पिछले माह का अनाज नहीं देने का आरोप लगाते हुए विरोध किया है।
सोमवार को लाभुकों ने कहा कि संचालक महेश भुइंया ने पिछले माह अंगूठा लगा कर अनाज बाद में देने की बात कही और जब दूसरे माह आनी जनवरी में माह का अनाज और पिछले माह का अनाज लेने गए तो संचालक ने पिछले माह का अनाज देने से साफ इंकार कर दिया और इस माह का अनाज भी पूरा नही दिया जा रहा है। जिसे लेकर सुबह से ही दर्जनों लाभुक जनवितरण प्रणाली की दुकान के बाहर घंटों बैठे रहे हैं और डीलर के खिलाफ रोष जताया।
लाभुकों ने कहा कि संचालक हमेशा दो किलो अनाज में कटौती करता है और कई बार अनाज भी नहीं दिया है।लाभुकों ने विभाग के वरिय पदाधिकारी से बकाया राशन दिलवाने के साथ साथ अनाज कटौती में रोक लगाने की मांग की है। लाभुकों ने मांग किया जांच कर संचालक पर उचित कार्रवाई किया जाय। कहा यदि बकाया अनाज नहीं मिला तो प्रखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
इधर प्रभारी एमओ महेंद्र रविदास ने कहा कि लाभुक लिखित शिकायत करें, जिसके उपरांत जांच कर दोषी जन वितरण प्रणाली पर उचित कार्रवाई की जाएगी।