फेयरवेल आयोजित कर 10वीं व 12वीं के बच्चों को दी गई विदाई

0

Last Updated on January 30, 2024 by Gopi Krishna Verma

फेयरवेल के बाद परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड देते स्थानीय मुखिया महेंद्र वर्मा, प्रधानाध्यापक अमित त्रिपाठी व अन्य।

गिरिडीह। मंगलवार को जिले के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय शहरपुरा में फेयरवेल समारोह आयोजित कर कक्षा दसवीं व बारहवीं के बच्चों को भावभीनी विदाई दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सियाटांड़ मुखिया सह आसनसोल रेलवे डिवीजन के एसएससी मेंबर महेंद्र कुमार वर्मा शरीक हुए। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। इस बेहताश प्रतिस्पर्धा के जमाने में, उसमें अव्वल दर्जा प्राप्त करने वाले ही उच्च पद प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा से साथ-साथ बच्चे अच्छे संस्कार भी रखें। स्कूल से विदाई के बाद भी शिक्षकों के प्रति सौभ्य व्यवहार रखें। जिसने आपको बनाया उन्हें हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखा करें।

विद्यालय प्रधानाध्यापक अमित त्रिपाठी ने कहा कि वे बच्चों के बेहतर शिक्षा व संस्कार के प्रति हमेशा समर्पित रहते हैं। पठन-पाठन व परीक्षा की तैयारी में कोई कमी नहीं हो इसके लिए वे बच्चों सहित अभिभावकों के सीधे संपर्क में रहते हैं। कार्यक्रम के अंत में उक्त कक्षाओं के बच्चों के बीच एडमिट कार्ड वितरण किया गया।

फेयरवेल के बाद फोटो सेशन में शिक्षकों संग स्कूली बच्चे।

कार्यक्रम का संचालन हिंदी शिक्षक सह कवि नेतलाल यादव व धन्यवाद ज्ञापन साजिद हुसैन ने किया।

मौके पर बिनोद कुमार महतो, देवेंद्र प्रसाद वर्मा, अजय कुमार, मनोज कुमार यादव, अनिल कुमार, पवन कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *