बेटी बचाओ अभियान के तहत सदर अस्पताल गिरिडीह से निकाला गया कैंडल मार्च
Last Updated on January 31, 2024 by Gopi Krishna Verma
कैंडल मार्च के दौरान सहिया, एएनएम एवं सेविकाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी का उत्थान समाज का उत्थान, पहले पढ़ाई फिर विदाई आदि का दी संदेश
गिरिडीह। 24 जनवरी से PC & PNDT Save the Girl Child Campaign मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज बुधवार को अपराह्न 05:00 बजे जिला समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सदर अस्पताल, गिरिडीह से कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
कैंडल मार्च में लगभग 150 से 200 तक सहिया, एएनएम एवं सेविका (50 एएनएमटी, 50 सहिया एवं सेविका शहरी क्षेत्र एवं 50 सहिया सदर प्रखण्ड) ने भाग लिया।
मार्च के दौरान सहिया, एएनएम एवं सेविकाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी का उत्थान समाज का उत्थान, पहले पढ़ाई फिर विदाई सहित कई नारे लिखे तख्तियों को हाथ में लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए भ्रूण हत्या रोकने, बेटियों को बेहतर शिक्षा देने, बाल विवाह नहीं करवाने आदि की अपील की।
कैंडल मार्च सदर अस्पताल से निकल कर रीतलाल वर्मा चौक, मकतपुर चौक, कालीबाड़ी चौक से होते हुए टावर चौक, गिरिडीह पहुंचा साथ ही बेटी के उत्थान के लिए संदेश दिया गया। कैंडल मार्च से पूर्व सदर अस्पताल परिसर में कैंडल जला कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्लोगन भी लिखा गया।
मौके पर गिरिडीह सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गिरिडीह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, डाक्टर आलोक एवं कई चिकित्सक, विभिन्न प्रोग्राम के पदाधिकारी, कई सहिया, कई एएनएम, कई सेविका एवं कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।