फाइलेरिया उन्मूलन अभियान जागरूकता को लेकर निकाली प्रभात फेरी

0

Last Updated on February 3, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। ज़िले के बिरनी में सरकार द्वारा चलायें जा रहे एमडीए अभियान को लेकर स्मार्ट संस्था के तत्वधान में नव जागृति युवा मंडल के द्वारा संचालित रेडियो जागृति 90.4 एफएम के तहत +२ उच्च विद्यालय पलोंजिया में फाइलेरिया जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी निकला गया।

कार्यक्रम की शुरुआत इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामदेव राय ने पहले संबोधन में कहा की फाइलेरिया या हाथी पांव कुरूपता और अपंगता की बीमारी है।

इससे बचाव का सबसे सरल और आसान उपाय है कि साल में एक बार चलने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) राउंड के दौरान पांच साल तक लगातार फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करना चाहिए। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की टीम जब किसी के घर जाए तो उसके सामने दवा का सेवन अवश्य करें।

संस्था नव जागृति युवा मण्डल के सुधीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि एमडीए अभियान (10 से 25 फरवरी) के पहले दिन बूथ पर दवाइयां खिलाई जायेगी और उसके बाद 11 फरवरी से घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी सहिया दीदी और आंगनबाड़ी के सविका के द्वारा दवाइयां खिलाई जायेंगी। ये दवाएं 2 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को नहीं दी जायेंगी।

प्रधानाध्यापक ने हरि झंडी दिखा कर प्रभात फेरी कों स्कुल से रवाना किया, बच्चों ने स्लोगन – जन जन का है एक ही नारा, फाइलेरियां मुक्त हो देश हमारा। फाइलेरियां कों जड से मिटाना है, स्वच्छता कों अपनाना है। विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरनी और पलोंजियां बाजार होते हुए पुनःविद्यालय पहुंच कर सभा कों संबोधित करते हुएं समाप्त किया।

कार्यक्रम में PPI के FMT लक्ष्मी प्रसाद मौर्य और रेडियो जागृति से निरंजन कुमार, +२ उच्च विद्यालय पलोंजिया के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं के साथ विद्यालय के सैकडों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *