बिरनी: आजसू का प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न
Last Updated on February 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। रविवार को आजसू पार्टी की एक प्रखंड़ स्तरीय बैठक रामचंद्र मेमोरियल विवाह भवन में पलौंजिया आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड़ अध्यक्ष अनिल कुमार रजक एवं संचालन प्रखंड सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा किया गया।
बैठक में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय महासचिव सह बगोदर विधानसभा प्रभारी अनूप कुमार पांडेय ने कहा कि आजसू हमेशा स्वच्छ राजनीति का पक्षधर रहा है। वर्तमान की राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। बेरोजगारी की समस्या चरम पर है, युवाओं के कड़ी मेहनत का परिमाण परीक्षाओं को रद्द कर के दिया जा रहा है।
प्रखंड़ उपाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि आजसू के द्वारा किए गए आंदोलन के पश्चात् आंगनबाड़ी पोषाहार वितरण में हुए गड़बड़ी को उजागर किया गया; परंतु बिडंबना है कि दोषियों पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई। अगर प्रशासन अभी भी नहीं जागती है तो आजसू पुनः आंदोलन करने पर मजबूर होगी।
मौके पर बिरनी प्रभारी प्रदीप कुमार मंडल, केंद्रीय सदस्य कंचन राय, प्रखंड़ उपाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी संजीव बैश्खियार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।