गांव चलो अभियान के तहत बैठक का किया गया आयोजन
Last Updated on February 5, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड़ के पंचायत माल्डा के पाण्डेयडीह में सोमवार को गांव चलो अभियान कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष महेंद्र पांडेय ने किया एवं संचालन सह संयोजक अशोक साव ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप कार्यक्रम संयोजक अमरदीप निराला उपस्थित थे।
ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए अमरदीप निराला ने केंद्र सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं झारखंड सरकार पर हमला करते हुए अमरदीप निराला ने कहा कि महागठबंधन सरकार झारखंड़ को रसातल में धकेल दिया है। रोजगार के नाम पर सत्ता में काबिज होने वाली सरकार युवाओं को सिर्फ ठगने का काम किया है। यहां युवाओं का भविष्य अंधकार में डुबा हुआ है; लेकिन सरकार का पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार के पराकाष्ठा पार कर दिया। साथ ही उपस्थित सभी ग्रामीणों ने लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया।
मौके पर महेंद्र पांडेय, नवरत्न तिवारी, सदानन्द पंडित, नारायण पांडेय, राजेंद्र पांडेय, सुधाकर साव, छोटे लाल पांडेय, रामचंद्र पंडित,मनोज पांडेय, झरि पंडित, दिवाली साव, होरिल पंडित, आदित्य पांडेय, बाबूलाल पंडित, दुखी यादव, बिकी साव, गुड़क पंडित, रामकिसुन पंडित सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।