गिरिडीह: रजिस्ट्रार कार्यालय शेड में डीडराइटरों के लिए विद्युत सुविधा बहाल
Last Updated on April 15, 2023 by dahadindia
रजिस्ट्रेशन कार्यालय वेटिंग हॉल में शौचालय की व्यवस्था को सुदृढ़ और दुरुस्त किया गया है ताकि दूरदराज से आने वाले महिलाओं एवं आमजनों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो: उपायुक्त
गिरिडीह। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने रजिस्ट्रार कार्यालय में निर्मित शेड में डीडराइटर के लिए फैन और शुद्ध जल हेतु आरओ की व्यवस्था का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विद्युतीकरण की व्यवस्था हो जाने से डीडराइटर/जो लोग इस कार्य में जुड़े हुए हैं, वैसे कर्मियों को कार्य करने में काफी सहूलियत होगी। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन कार्यालय परिसर में अवस्थित वेटिंग हॉल में शौचालय की व्यवस्था को सुदृढ़ और दुरुस्त किया गया है ताकि दूरदराज से आने वाले महिलाओं एवं आमजनों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि बढ़ती गर्मी के कारण लोगों को पेयजल संबंधी समस्याएं आ रही है जिसका संबंधित अधिकारियों द्वारा निराकरण सुनिश्चित कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खराब पड़े सभी चापाकलों की मरम्मती कराई जा रही है। ताकि आमजनों को पेयजल संबंधी समस्या न हो। आम आदमी की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और इनकी समस्याओं का निराकरण हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने मीडिया को इस संबंध में ध्यान आकृष्ट कराने हेतु धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, महासचिव, निवेदक व अन्य अधिवक्ता समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।