गिरिडीह में गर्भवती महिला को खाट पर ले जाते अस्पताल, नही है गाड़ी जाने का सड़क
Last Updated on February 7, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। ज़िले में एक बार फिर एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो विकास के दावों की पोल खोलती है। जिले के देवरी प्रखंड के आदिवासी बहुल हरियाडीह पंचायत के मदनाडीह गांव से ये मामला सामने आया है। पक्की सड़क के अभाव में मंगलवार को ये हृदय विदारक दृश्य देखने को मिला।

दरअसल, मदनाडीह गांव में मंगलवार को आदिवासी गर्भवती महिला बसंती हेंब्रम को उसके परिजन एक खाट पर सुला कर गांव से तीन किलोमीटर दूर कंधे पर टांग कर एंबुलेंस तक ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी के मदनादीह गांव में मिलीजुली आबादी है। यहां कभी आवागमन के लिए पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। जिस वजह से बसंती हेंब्रम को उसके परिजन खाट पर सुला कर टांगते हुए नदी नाला पार किया।
