बिरनी: खुरजिओ जंगल में लगी भीषण आग
Last Updated on February 8, 2024 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड़ के भरकट्टा ओपी क्षेत्र के ग्राम खुरजिओ जंगल में देर शाम को आग की लपटें उठती देख लोग जंगल की ओर भागे; परंतु तब तक आग इतनी भयंकर अज्ञात लोगों ने जंगल में आग लगा दिया। आग पूरी तरह से जंगल में फैल रहा था। आग कौन लगाया औऱ क्यों लगाया ये किसी को पता नहीं है?

आग तेज हवा चलने के कारण पूरे जगंल में फैले जा रहा था। आने-जाने वाले लोग सिर्फ इस आग को नजरअंदाज करते हुए निकल रहे थे। किसी की हिम्मत ही नहीं हो रही थी की आग को किसी तरह बुझा दिया जाए। लेकिन तेज हवा के कारण जंगल मे फैले जा रहे थे।

खबर लिखे जाने तक आग पर किसी भी प्रकार का काबू नहीं पाया था, ना ही किसी प्रकार का घटना की सूचना नहीं दिया था। इस आग के कारण अगल-बगल लोग दहशत में है।