गिरिडीह: फाइलेरिया रोधी दवा खाने की अपील
Last Updated on February 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। सदर अस्पताल स्थित कार्यालय में गुरुवार को प्रेस वार्ता कर सिविल सर्जन ने जिलेवासियों से फाइलेरिया रोधी दवा खाने की अपील की है। प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया की 10 फरवरी से 25 फरवरी तक जिले के सभी प्रखंड़ों में एमडीए कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके तहत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाएगा।
बताया कि भारत सरकार द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य वर्ष 2027 निर्धारित किया गया है। राज्य के 14 फाइलेरिया प्रभावित जिले में एमडीए कार्यक्रम मनाया जा रहा है। बताया गया कि इसी कार्यक्रम के तहत 1 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को छोड़कर सभी को फाइलेरिया की दवा दी जाएगी।
सिविल सर्जन ने बताया कि दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है। 10 फरवरी को सभी आंगनबाड़ी केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र पर दवा डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की एकल खुराक खिलाई जाएगी। शेष बचे व्यक्तियों को 11 फरवरी से 25 फरवरी तक घर-घर जाकर दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने लोगों से फाइलेरिया की दवा का सेवन कर और फाइलेरिया मुक्त राज्य बनाने में अपना सहयोग देने की बात कही।
मौके पर डॉक्टर अशोक डीपीएम प्रतिमा कुमारी एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।