जमुआ: रेलवे ब्रिज के नीचे मिला नवजात का शव, फैली सनसनी
Last Updated on February 17, 2024 by wpadmin
जमुआ। शनिवार शाम को जमुआ थाना क्षेत्र के जमुआ-देवघर पथ पर बने रेलवे ब्रिज के नीचे एक नवजात का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।
नवजात का शव एक कपड़े से लपेटा हुआ है; लेकिन उसके पैर कपड़े से बाहर रहने के कारण लोगों की नजर उस पर पड़ गई। ऐसा लगता है जैसे किसी के अवैध संबंध से जन्मे बच्चे थे जिसे जन्म लेने के बाद फेंक दिया गया।
इस राह से गुजरने वाले कुछ युवक यहां पेशाब करने के लिए रुके तो उसी क्रम में शव पर निगाह पड़ी। युवकों ने अन्य लोगों को सूचना दी।
सूचना पर जमुआ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को नाले से उठाकर पास में हीं गड्ढा खोदकर दफना दिया। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। शव नवजात बालक का था और शव की नाभी में हॉस्पिटल का भी टैग लगा हुआ था।