प्रयास द्वारा लबनिया में शैक्षणिक अभियान 2024 की शुरुआत
Last Updated on February 14, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले के खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत के लबनिया में प्रयास शैक्षणिक अभियान 2024 की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर सभी बच्चों को संस्था के द्वारा कॉपी और कलम भी उपलब्ध कराया गया। प्रयास पहल अपने 10 शिक्षण केन्द्रों के माध्यम से पिछले चार सालों से लगातार हजारों बच्चों को निशुल्क शिक्षा, प्रशिक्षण व मार्गदर्शन उपलब्ध करा रही है।
प्रयास पहल के सभी 10 शिक्षण केन्द्रों में चरणबद्ध तरीके से नए सत्र में क्लासेस की शुरुआत की जाएगी। इस नए सत्र में कई अन्य स्थानों पर भी प्रयास पहल के कुछ नए शिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे। प्रयास पहल के संस्थापक सुबोध कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा किसी भी व्यक्ति, गांव, समाज व देश के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
समाज के सभी वर्गों के बच्चों को शिक्षा का समान अवसर मिल सके उसके लिए हमलोग निरंतर काम कर रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि प्रयास पहल के इस नए सत्र में भी समाज के हजारों बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व उचित मार्गदर्शन मिल सकेगा और वे सब भी समाज के मुख्यधारा से जुड़कर अपने जीवन में आगे बढ़ सकेगें।
मौके पर प्रयास पहल के अध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव विकाश मंडल, शिक्षिका नूतन कुमारी, डिंपल कुमारी, रानी कुमारी, सदस्य जितेंद्र मोहली, निरज कुमार एवं सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।