नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई
Last Updated on February 15, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले में विभिन्न क्षेत्रों में मां शारदे कि बुधवार को पूजा अर्चना के बाद गुरुवार को अंतिम नम आंखों से दी गई विदाई।
इस दौरान महिलाएं एवं बच्चियों ने अबीर और गुलाब की होली खेली एवं मां को नम आंखों से विदाई दिया गया। वहीं विदाई के समय युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। डीजे बेंड पार्टी के साथ मां को अंतिम विदाई दी। इधर गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बरगंडा, अल्कापुरी, बड़ा चौक, मकतपुर, बोड़ो, पचंबा, लाखारी, भण्डारीडीह, गिरिडीह कॉलेज, आरके महिला कॉलेज इधर बेंगाबाद प्रखण्ड के ज्वाला पब्लिक स्कूल केन्दुआगढहा, बीजलीबथान, बारासोली, छोटकी खरगडीहा, पारडीह, हारिला, चपुवादिह समेत अन्य जगह पर मां सरस्वती की दी गयी विदाई।
वहीं कुछ जगह कल मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन किया जायगा।