20 को गिरिडीह आएंगे मुख्यमंत्री चपंई सोरेन
Last Updated on February 17, 2024 by Gopi Krishna Verma
अबुआ आवास योजना का शुभारंभ व स्वीकृति पत्र का करेंगे वितरण
गिरिडीह। झारखंड़ के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का दिनांक 20/02/2024 को अबुआ आवास योजना का शुभारंभ एवं स्वीकृति पत्र वितरण करने को लेकर गिरिडीह आगमन प्रस्तावित है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अबुआ आवास योजना का शुभारंभ एवं लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया जाएगा।उक्त कार्यक्रम हेतु शुक्रवार को गिरिडीह समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया।उपायुक्त ने इस समिति में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही सभी पदाधिकारी आपसे समन्वय के साथ कार्य करेंगे।
वहीं पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथिगणों के आगमन पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पादन हेतु समिति का गठन किया गया है।
बैठक में डीडीसी, आईएएस प्रक्षिषु, अपर समाहर्ता, उप नगर आयुक्त सहित अन्य कई संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।