गावां में चोरी की घटना में बेहिसाब ईजाफा, भाकपा माले ने एसपी से की कार्रवाई की मांग
Last Updated on February 17, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। बीते गुरुवार रात्रि को गावां प्रखंड़ अंतर्गत पिहरा पश्चिमी पंचायत के ग्राम कोभरवा एवं सरैयादह निवासी उगन रविदास पिता स्वर्गीय मंगर रविदास, हरि रविदास पिता स्वर्गीय मंगर रविदास, जमुना रविदास पिता स्वर्गीय मंगर रविदास, महेशवरी यादव पिता छोटु महतो, बंसत यादव पिता स्वर्गीय हुलास यादव, ऋषि देव महतो पिता स्वर्गीय चंद महतो कुल छह घरों में नगदी समेत सोना, चांदी, कासां, पित्तल के बर्तन समेत लाखों रुपए चोरों ने चोरी कर ले गया।
जिसकी सूचना मिलते ही भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव शुक्रवार को घटना स्थल पर पहुंचे और चोरी का मुअयाना किया।उन्होंने कहा की गावां प्रखंड़ में एक साल के अंतर्गत 123 घरों में चोरी डकैती एवं 46 डिजल पम्प सेट चोरी हुई हैं; लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
कहा की जब से स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी और सांसद अन्नपूर्णा देवी बनी है तब से इस क्षेत्र में क्रिमिनलों और चोरो का दहशतगर्दी बढ़ गई है। आज लोग अपने बेटी के शादी के लिए बर्तन लाकर रखे थे। उसे भी नहीं छोड़ा। लगातार एक महीने या फिर पन्द्रह दिन छोडकर कर चोरी कर रहा है चोर।
उन्होंने गिरिडीह पुलिस अधीक्षक से मांग कि की इस पर रोक लगाई जाए और जो भी अपराधी हैं उसे पकड़ कर कठोर-से-कठोर सजा दी जाए।
मौके पर रामस्वरूप यादव, भोला रविदास, डोमन दास, सुखदेव रविदास, गुड़िया देवी, सीमा देवी, बसंती देवी, पूजा देवी, उर्मिला देवी, बालेश्वर रविदास, रामेश्वर रविदास, लखन रविदास, शुकर दास, दिनेश दास, छोटू महतो, राजू दास, समेत कई लोग मौजूद थे।