पेपर लीक मामले में आजसू छात्र संघ ने राजभवन के समक्ष दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
Last Updated on February 18, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले को लेकर शनिवार को आजसू छात्र संघ के द्वारा राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें गिरिडीह के आजसू छात्र संघ के सैकड़ों छात्रों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
वहीं कार्यक्रम के माध्यम से पेपर लीक के मामले को लेकर तीन सूत्री मांग पत्र राज्यभवन में सौंपा गया।
मांगों में से पहली मांग पेपर लीक मामले को लेकर जेएसएससी अध्यक्ष समेत सभी अधिकारी को अभिलंब हटाया जाए, दूसरी मांग में इस मामले को सीबीआई को सौप जाए और अंतिम में आंदोलनकारी छात्र नेताओं पर हुए मुकदमे को वापस लिया जाए शामिल था। जिसको लेकर आज हजारों की संख्या छात्रों ने राज्य के अलग-अलग जिले से पहुंच कर प्रदर्शन किया।